आप मुझसे खुश तो हैं न सरकार?

आप मुझसे खुश तो हैं न सरकार?

आपकी दया देखकर तो यही लगता है कि आप बहुत खुश हैं।

लेकिन यह भी तो हो सकता कि गुरु प्रेम करते हैं अपने सभी शिष्यों से लेकिन खुश किसी किसी से ही रहते हैं?

और दया तो जहां प्रेम है वहीं दया है और जहां दया है वहीं प्रेम है।

तो यह भी तो हो सकता है कि नाखुश रहते हुए भी गुरु अपने शिष्य पर दया करते रहें, केवल प्रेम के वशीभूत होकर!

कम से कम यह तो बता ही दीजिए कि मैं क्या करूं? कि आप मुझसे खुश रहें।

अगर आपने भगवान शिव को अपना गुरु नहीं भी माना है तो उनसे यह संवाद कर के देखिए।

क्योंकि आज मेरे मन में यही संवाद चला।

मुझे मेरा जवाब मिल गया।

आपको मिला या नहीं, कमेंट में बताइएगा।
🙏

#मेरे_गुरु_शिव
#दया_कर_दीजिए

(प्रतीकात्मक चित्र AI से बनाए गए हैं)

Comments

Popular posts from this blog

तौहीद (एकेश्वरवाद) क्या है?

Father and Teacher बाप और मास्टर

मूल कारण